रवीन्द्र भवन परिसर में कला शिविर का आयोजन 12 से 21 मार्च तक
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर में 12 से 21 मार्च तक कला शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर गोण्ड कला वर्ष के अवसर पर लगाया गया है, जो प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। शिविर में गोण्ड कला के प्रतिभागी कलाकार श्री पेमा फत्या अलीराजपुर, श्रीमती भूरी बाई भोपाल, श्रीमती लाड़ो बाई भोपाल, श्रीमती मंगला मरावी डिण्डोरी, श्रीमती अग्नेश केरकेट्टा भोपाल, श्रीमती कला बाई श्याम भोपाल, श्री जम्बू सिंगाड़ भोपाल, श्री थावर सिंह अलीराजपुर, श्री सहदेव पुशाम पाटनगढ़, श्री मनोज तेकाम भोपाल, श्री शिवशंकर सरगुजा भाग लेंगे।