मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के 2020-21 सत्र में प्रवेश प्रारंभ

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के 2020-21 सत्र में प्रवेश प्रारंभ
4 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि


भोपाल। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के वर्ष 2020-21 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं आवेदन की अंतिम तिथि 4 अपै्रल को शाम 5 बजे तक रखी गई है। विद्यालय प्रबंधन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों को फाइनल कर चुका है। विद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तारीख के बाद यदि किसी प्रतिभागी का आवेदन डाक के माध्यम से प्राप्त होगा तो वह कंसीडर नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह नोटिफिकेशन विद्यालय द्वारा संचालित 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए जारी किया गया है, जिसमें कुल 26 सीटें हैं। 



आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ ही तीन नाटकों में अभिनय और रंगकर्म के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव अनिवार्य है। खास बात यह है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राथमिक और अंतिम चयन कार्यशाला दोनों ही भोपाल में आयोजित होंगी। 


वेबसाइट http://mpsd.co.in/